जिले में मनरेगा का समय अब सुबह 6 से 1 बजे तक रहेगा
जोधपुर(डीडीन्यूज),जिले में मनरेगा का समय अब सुबह 6 से 1 बजे तक रहेगा। महात्मा गांधी नरेगा (मनरेगा) योजनान्तर्गत कार्यों के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार कार्य की अवधि महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 की अनुसूची-1 के पैरा 19 के अनुसार कुल 8 घंटे (जिसमें 1 घंटे का विश्राम काल शामिल है) निर्धारित है।
इसे भी पढ़ें – हर ग्राम पंचायतों में खुलेंगे बर्तन बैंक
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बदलते हुए मौसम एवं बढ़ते तापमान के दृष्टिगत विभागीय निर्देशों की पालना में यह निर्णय लिया गया है कि समस्त कार्यों का समय प्रातः 6 से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया है। यह कार्य अवधि विश्राम काल रहित रहेगी। यह व्यवस्था 15 जुलाई अथवा मानसून आगमन तक जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी।
इसके अतिरिक्त यदि कोई श्रमिक समूह निर्धारित टास्क को कार्य समय से पूर्व पूर्ण कर लेता है तो वह मेट के पास उपलब्ध मस्टर रोल में टास्क प्रपत्र भरवाने एवं समूह मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्य स्थल छोड़ सकता है। यह व्यवस्था श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है,ताकि भीषण गर्मी में कार्यरत श्रमिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।