now-congress-is-talking-to-mlas-due-to-fear-of-defeat-shekhawat

अब हार के डर से विधायकों से संवाद कर रही है कांग्रेस-शेखावत

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने गहलोत सरकार पर कसा तंज

जोधपुर,केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायकों से वन टू वन संवाद करने पर जोरदार तंज कसा है। शेखावत ने कहा कि अब सरकार हार के डर से विधायकों से बात कर रही है।
सोमवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में शेखावत ने कहा कि विधायक और सरकार के सलाहकार सरकार से नाराज थे। सरकार को विधानसभा में और बाहर घेर रहे थे और कह रहे थे कि अब कांग्रेस के सिटी बस में आने लायक विधायक जीतेंगे। तब गहलोत को वे याद नहीं आए। सरकार को साढे चार साल बाद विधायक याद आए हैं, जबकि अब साढ़े चार साल पूरे हो चुके।

ये भी पढ़ें- नौकर पर खातेदारी भूमि से 39 कट्टे कोयला और औजार चुराने का आरोप

यूपी और राजस्थान की कानून व्यवस्था की तुलना करते हुए शेखावत ने कहा कि यूपी में योगी सरकार ने माफिया पर शिकंजा कसा है,जबकि यहां की सरकार ने प्रदेश को अपराध की राजधानी बना दिया है। सरकार माफिया, बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है। कांग्रेस को अब अपनी हार का डर सता रहा है और सरकार के मुखिया को सरकार जाने का डर लग रहा है, इसलिए साढ़े चार साल बाद विधायकों से सीधा संवाद करने की याद आई है। शेखावत ने कांग्रेस द्वारा विधायकों को दिए गए फीडबैक पत्र को साझा करते हुए कहा कि भाजपा देश देखती है। कांग्रेस धर्म और जात देखती है। कांग्रेस का अपने विधायकों को दिए गए फीडबैक पत्र में पूछा गया पहला सवाल ही उसकी भेदभाव के जरिए समाज को तोड़ने की सोच का प्रमाण है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews