अब घर-घर निःशुल्क पहुंचेगी श्याम बाबा की 500 मूर्ति
- अग्रिम बुकिंग के आधार पर सामूहिक पूजन के बाद सौंपी जाएगी श्याम बाबा की मूर्ति
- हिंदू नव वर्ष के अवसर पर 19 मार्च 2026 को सौंपी जाएगी श्याम बाबा की मूर्ति
- श्याम भक्ति सेवा संस्थान ने लिया खाटू वाले श्याम बाबा की अलख घर-घर जगाने का संकल्प
- घर-घर श्याम हर घर श्याम अभियान को 1 साल पूर्ण
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अब घर-घर निःशुल्क पहुंचेगी श्याम बाबा की 500 मूर्ति। श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा खाटू वाले श्याम बाबा की भक्ति को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक और महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। अब संस्थान की ओर से श्याम बाबा की 500 मूर्तियां निःशुल्क श्रद्धालुओं को प्रदान की जाएंगी। यह मूर्तियां अग्रिम बुकिंग के आधार पर सामूहिक पूजन एवं प्राण-प्रतिष्ठा के पश्चात श्रद्धालुओं को सौंपी जाएंगी।
संस्थान अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि “घर-घर श्याम,हर घर श्याम”अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकारिणी की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा पिछले एक वर्ष से 100 मंदिरों में स्थापित श्याम बाबा की मूर्ति की नियमित पूजा हो रही है,जिसके लिए सभी मंदिरों के पुजारियों एवं प्रतिष्ठा संचालकों के प्रति संस्थान ने आभार व्यक्त किया है। इस निर्णय पर कार्यकारी सचिव हेमंत लालवानी,कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य लक्की गोयल और कृष्णा गौड़ ने अपनी सहमति जताई। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि श्याम भक्ति सेवा संस्थान परिवार इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास करेगा।
उन्होंने बताया कि श्याम बाबा की 100 मूर्तियां तैयार कर चुके प्रसिद्ध मूर्तिकार जयशंकर बावरी एक बार फिर एक साथ 500 श्याम बाबा की मूर्तियों का निर्माण कर अपनी मेहनत और लगन श्याम बाबा को समर्पित करेंगे। इन मूर्तियों की अग्रिम बुकिंग 1 मार्च से 5 मार्च तक व्हाट्सएप के माध्यम से की जाएगी।
आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी का वार्षिक उत्सव सम्पन्न
संस्थान के कार्यकारी सचिव हेमंत लालवानी ने बताया कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। वर्ष 2026 में यह तिथि गुरुवार 19 मार्च को पड़ेगी,उसी दिन सामूहिक रूप से मूर्तियों का वितरण किया जाएगा। इन मूर्तियों का विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद अग्रिम बुकिंग के अनुसार श्रद्धालुओं को श्याम बाबा की मूर्तियां सौंपी जाएंगी।
