निगम कार्मिक को नोटिस जारी
गारंटी कार्ड रास्ते में गिरने के मामला
जोधपुर,राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम की ओर से आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप के दौरान दिए जाने वाले गारंटी कार्ड सड़क पर मिलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम (उत्तर) के आयुक्त ने संबंधित कार्मिक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम्प,प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के पश्चात गारण्टी कार्ड दिये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- विशिष्ट आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 156 रोगी लाभान्वित
बुधवार को कुछ गारण्टी कार्ड सर्किट हाउस के समीप रोड पर गिरे हुए पाये जाने की शिकायत मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए अभय कमाण्ड कन्ट्रोल रूम से प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर नगर निगम आयुक्त (उत्तर) के निर्देश पर उपायुक्त मुख्यालय ने संबंधित कार्मिक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews