पीएम आवास सर्वे में कोई भी पात्र वंचित नहीं रहे-पटेल

  • संसदीय कार्य मंत्री ने दुन्दाड़ा ग्राम पंचायत एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
  • अस्पताल परिसर में मिली अव्यवस्थाएं
  • लूणी नदी के बहाव क्षेत्र का किया अवलोकन
  • आमजन बारिश के मौसम में नदी एवं नालों से दूर रहें

जोधपुर(डीडीन्यूज),पीएम आवास सर्वे में कोई भी पात्र वंचित नहीं रहे-पटेल। संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत दुन्दाड़ा (लूणी) के पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और राजस्थान की मरू गंगा लूणी नदी के बहाव क्षेत्र का अवलोकन किया।

वृद्धजन पेंशन के शत प्रतिशत सत्यापन के दिए निर्देश
संसदीय कार्य मंत्री ने ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी से पंचायत की वित्तीय स्थिति,मनरेगा योजना के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा पीएम आवास सर्वे में कोई भी पात्र वंचित नहीं रहना चाहिए।

पटेल ने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन की मरम्मत कराने, राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज आम रास्तों को खुलवाने,मनरेगा के तहत चारागाह विकास कार्य स्वीकृत करने और वृद्धजन पेंशन का शत प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं
संसदीय कार्य मंत्री ने पंचायत परिसर में पौंधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा मानसून का समय पौधारोपण के लिए उपयुक्त होता है,सभी ग्रामवासी अधिकाधिक वृक्ष लगाकर वातावरण को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।

इस दौरान पटेल ने नवगठित उप तहसील कार्यालय दुन्दाड़ा के लिए भवन का निरीक्षण किया और तहसीलदार लूणी को भवन की मरम्मत एवं परिसर की सफाई करवाकर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।

आईपीडी बढ़ाने एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुन्दाड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान दवा के स्टॉक की जांच में अंतर पाया गया और अस्पताल परिसर में अव्यवस्थाएं मिली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर को दूरभाष पर क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने,नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पटेल ने सीएचसी प्रभारी को आईपीडी बढ़ाने एवं सीएचसी में बेहतर प्रसव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी रविवार को जोधपुर आएंगे

इस दौरान एक्स-रे रूम,डॉटस रूम, एनसीडी कक्ष,ऑपरेशन थियेटर, जनरल ओपीडी,इंजेक्शन एवं ड्रेसिंग कक्ष,पुरूष वार्ड,महिला वार्ड, टीकाकरण कक्ष,सर्जिकल ओपीडी, पंजीकरण रजिस्टर,दवाओं के स्टॉक एवं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। संसदीय कार्य मंत्री ने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में समय पर उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए। उन्होंने अभियान चलाकर अस्पताल परिसर एवं सभी वार्ड्स में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो,चिकित्सकों द्वारा इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अस्पताल के वार्डों के अवलोकन के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर राज्य सरकार द्वारा मिल रही निःशुल्क दवा,नि:शुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया।

बच्चों को जल भराव वाले स्थानों पर जाने से रोकें

पटेल ने लूणी नदी के बहाव का अवलोकन कर स्थिति का जायज़ा लिया। अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। आमजन से अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश के चलते नदी-नालों में जल स्तर तेजी से बढ़ा है,ऐसे में लोग इन क्षेत्रों से दूर रहें और बच्चों को जल भराव वाले स्थानों पर जाने से रोकें। उन्होंने कहा कि सतर्कता और सावधानी से ही हम संभावित जोखिम से बच सकते हैं।

ये थे उपस्थित
इस दौरान सरपंच सूजाराम पटेल, जिप सदस्य चैनाराम पटेल, तहसीलदार लूणी इमरान, बीसी एमओ डॉ.वीरेन आचार्य,सीएचसी प्रभारी डॉ ओमप्रकाश,ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह,पटवारी रमेश डूडी,भूराराम पटेल,रमेशचंद देवड़ा, खींवराज जांगिड़ सहितजनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026