ढूंढने वाले को मिलेंगा पांच हजार का इनाम

जोधपुर, शहर के मधुबन हाऊसिंग बोर्ड स्थित डीडीपी नगर से गत वर्ष 4 अगस्त की रात को एक युवक खाना खाने के बाद घूमने निकला। जो अब तक अपने घर नहीं लौटा। घटना के 13 दिन बाद उसके अपहरण की अशंका में केस दर्ज कराया गया। मगर अब तक इस युवक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस उयापुक्त ने इस युवक का पता लगाने वाले को पांच हजार इनाम की घोषणा की है।

बासनी पुलिस ने बताया कि मधुबन हाऊसिंग बोर्ड स्थित डीडीपी नगर मकान नंबर 3/107 में रहने वाला 27 साल का मूलसिंह पुत्र शिवसिंह राजपुरोहित 4 अगस्त की रात नौ बजे खाना खाकर घूमने निकला था। मगर वह घर नहीं लौटा। तब परिजन ने तीन चार दिन तक तलाश की। फिर 17 अगस्त को उसके  अपहरण का केस दर्ज करवाया गया। मगर आज सात माह होने को आए है उसका कोई पता नहीं लगा है। मूल सिंह का कद 5.7 फीट है और रंग गोरा होने के साथ उसने चप्पल और पेंट शर्ट पहनी हुई थी। अब तक उसका सुराग नहीं लगने पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कार्यालय की तरफ से उसे ढूंढने वाले को पांच हजार के पुरस्कार की घोषणा की गई है।