Doordrishti News Logo

बाइक के सामने आई नील गाय, चालक की मौत

जोधपुर,बाइक के सामने आई नील गाय, चालक की मौत। शहर के निकट झंवर स्थित लूणावास खारा गांव की सरहद में नील गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार की गाड़ी स्लीप हो गई। जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें – निर्वाचन प्रक्रिया को और सुदृढ़ करने के लिए बनायेंगे नॉलेज मैनेजमेंट सेल-जिला निर्वाचन अधिकारी

झंवर पुलिस ने बताया कि परिहारों की ढाणी झंवर निवासी 50 वर्षीय मांगीलाल पुत्र भैराराम पटेल अपनी बाइक लेकर लूणावास खारा गांव की सरहद से निकल रहा था। तब सडक़ पर अचानक से उसकी बाइक के सामने नील गाय आ गई। जिस पर स्लीप होकर गिर गया। दुर्घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। इस बारे में उसके भाई कोजाराम पटेल ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews