नव प्रशिक्षित वनरक्षक प्रकृति संरक्षण का कार्य पूर्ण निष्ठा से करे- केंद्रीय पर्यटन मंत्री

119 वां वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण 2024 का दीक्षांत समारोह एवं पासिंग आउट परेड आयोजित

जोधपुर,(डीडी न्यूज)नव प्रशिक्षित वनरक्षक प्रकृति संरक्षण का कार्य पूर्ण निष्ठा से करे-केंद्रीय पर्यटन मंत्री। राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र,मंडोर में शुक्रवार को आयोजित 119वीं फॉरेस्ट गार्ड ट्रेनिंग पासिंग आउट परेड में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने नवोदित वन रक्षकों की परेड का निरीक्षण किया एवं परेड की सलामी ली।

इसे भी पढ़िए – सनातन धर्म कभी न छोड़ने की ली शपथ

उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। नवप्रशिक्षित वन रक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें वन और वन्यजीव संरक्षण का जो महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है, उसे पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी से निभाना होगा।

अमृता देवी बिश्नोई का स्मरण
उन्होंने कहा कि यह गौरवपूर्ण क्षण है कि आप सभी को प्रशिक्षण उस पवित्र धरती पर मिला है,जहां पर्यावरण रक्षा के लिए अमृता देवी बिश्नोई ने 363 लोगों के साथ अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमेशा जल,जंगल,जमीन और जीव-जंतुओं को देवताओं के समान पूजा है। समय के साथ भौतिकवाद और गुलामी के कारण हमने अपने इन आदर्शों से दूरी बना ली।

पर्यावरण संरक्षण में भारत की भूमिका
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व पर्यावरणीय संकट का सामना कर रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। प्रकृति के संरक्षण में ही इस संकट का समाधान निहित है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में वन संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के “मां के नाम एक पौधा” अभियान से वृक्षारोपण के प्रति आमजन का उत्साह बढ़ा है।

491फॉरेस्ट गार्ड्स ने पूरा किया प्रशिक्षण
इस अवसर पर 12 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण पूरा कर 491 नवोदित फॉरेस्ट गार्ड्स ने अपनी सेवाएं प्रारंभ की। शेखावत ने उन्हें एक नए जीवन अध्याय की शुभकामनाएं दीं और इस बैच को सौभाग्यशाली बताया कि उन्हें ऐसे परिसर में प्रशिक्षण का अवसर मिला,जिसका नाम स्वर्गीय सुल्तान सिंह से जुड़ा है।

वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 की भर्ती के तहत चयनित 141 प्रशिक्षणार्थियों का नवीन बैच 7 जनवरी 2025 से आरपीटीसी मण्डोर जोधपुर में प्रारंभ होने जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान 120 वां वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

इस दौरान उप वन संरक्षक एवं कोर्स निदेशक अमित चौहान ने नव प्रशिक्षित वनरक्षकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रशिक्षण का प्रतिवेदन उप वन संरक्षक एवं कोर्स निदेशक दीपक गुप्ता ने प्रस्तुत किया।

ये थे उपस्थिति
सुल्तान सिंह स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह,रेंज आईजी विकास कुमार,जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,मुख्य वन संरक्षक आरके जैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।