भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त 2021-22 की नवगठित प्रान्तीय कार्यकारिणी
जोधपुर, भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त की वर्ष 2021-22 की नवगठित प्रान्तीय कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह परिषद की वर्चुअल बैठक में सम्पन्न हुआ। जगदीश प्रसाद शर्मा ने प्रान्तीय अध्यक्ष, रामाकिशन भूतड़ा तथा पदमाराम चौधरी प्रान्तीय उपाध्यक्ष, प्रदीप राठी महासचिव, धनराज व्यास वित्त सचिव, डा. वीडी दवे प्रान्तीय संगठन मंत्री, महावीर सिंह चौहान सम्पर्क प्रमुख तथा इन्दु शर्मा ने महिला प्रमुख के दायित्व की शपथ ली।
प्रान्तीय संगठन मंत्री डा. विष्णु दत्त दवे ने बताया कि इसके साथ ही प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारियों व जिला प्रभारियों को भी भाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा ने शपथ दिलई तथा दायित्व बोध करवाया। इस अवसर पर रीजनल महामंत्री डा. त्रिभुवन शर्मा ने सम्पर्क के महत्व पर, राष्ट्रीय मंत्री वित्त सीए राकेश गुप्ता ने वित्तीय अनुशासन तथा राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़ ने संगठनात्मक मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रान्तीय संरक्षक डा. डीएल माथुर व ताराचन्द जाटोल, राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सेवा के सचिव अनिल गोयल, रीजनल मंत्री विनोद आढा, प्रमिला गहलोत, मध्य व उत्तर प्रान्त के अध्यक्ष, महासचिव, वित्त सचिव, महिला प्रमुख तथा सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष भी उपस्थित थे। बैठक में वर्तमान समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए जरुरतमंदों की हर सम्भव सहायता करने का संकल्प पारित किया गया तथा संगठनात्मक व वित्तीय समीक्षा की गई। बैठक के अन्त में काल का ग्रास बने परिषद सदस्यों को श्रद्धांजली अर्पित की गई।