नवनिर्मित रेलवे रिमोट कंट्रोल सेंटर प्रारंभ

  • पांच करोड़ रुपए की लागत से बना है
  • डीआरएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन
  • ट्रेनों के संचालन में सुगमता के लिए सभी विभागों के कंट्रोल रूम आए एक छत के नीचे
  • इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन पर इसी सेंटर से रहेगी निगरानी

जोधपुर(डीडीन्यूज),नवनिर्मित रेलवे रिमोट कंट्रोल सेंटर प्रारंभ। डीआर एम ऑफिस परिसर में पांच करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित मंडल रिमोट कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने किया।

इसे भी पढ़ें – रेलवे स्टेडियम में बनेगा स्विमिंग पूल

अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि नवनिर्मित कंट्रोल सेंटर से डीआरएम ऑफिस परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के कंट्रोल रूम अब एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कक्षों में शिफ्ट कर दिए गए हैं, जिससे जोधपुर मंडल पर सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन संचालन में सुगमता आएगी।

बहुमंजिला नवनिर्मित सेंटर के प्रथम तल पर प्रमुख विभागों परिचालन,बिजली(कर्षण वितरण),सिंग्नल,टेलीकम्युनिकेशन, सिविल इंजीनियरिंग,बिजली (सामान्य), मैकेनिकल, वाणिज्य, सुरक्षा(आरपीएफ),ट्रैक्शन पॉवर इत्यादि के कंट्रोल रूम एक ही छत के नीचे स्थापित किए गए हैं जिससे इनमें कार्य के दौरान पारस्परिक सामंजस्य व तालमेल आसानी से बना रहेगा। नए सेंटर में गति शक्ति यूनिट सहित अन्य कार्यालय स्थापित किए जाने हैं।

इसके अलावा जोधपुर मंडल पर इलेक्ट्रिफिकेशन और इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन पर निगरानी हेतु नवनिर्मित रिमोट सेंटर की दूसरी मंजिल पर बिजली शाखा के अधीन नवसृजित कार्यालय व अन्य दफ्तर स्थपित किए जा रहे हैं। प्रारंभ में डीआरएम ने नारियल फोड़ फीता काटकर नए रिमोट सेंटर का उद्घाटन किया। इस उपलक्ष्य में सेंटर में भव्य सजावट की गई थी।

ये अधिकारी थे उपस्थित
रिमोट कंट्रोल सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,मुख्य कारखाना प्रबंधक मनोज जैन,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसआर बुनकर, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) अशोक कुमार धाकड़,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय)मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(कर्षण) विपिन यादव,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य)नितेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश शर्मा,वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अरविंद शर्मा,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मेजर अमित स्वामी,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मीणा व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी सहित सभी शाखाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

खुलासा: पारिवारिक कलह के चलते घर में चोरी की सूचना झूठी निकली

January 25, 2026

रेलवे वर्कशॉप फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन

January 25, 2026

कार से उतर कर भागने वाला एक शख्स दस्तयाब

January 25, 2026

रानी से कार टैक्सी किराए पर लेकर आया यात्री गाड़ी लेकर फरार

January 25, 2026

दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष

January 25, 2026

सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

January 24, 2026

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

January 24, 2026

शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे

January 24, 2026

मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा चार प्रकरण दर्ज

January 24, 2026