आतिशबाजी से नववर्ष का स्वागत, दिन भर चला बधाइयों का दौर

जोधपुर, सूर्यनगरी में नववर्ष-2022 का स्वागत रात को आतिशबाजी के साथ हुआ। शहर में रात एक बजे तक आतिशबाजी का धूमधड़ाका रहा। होटलों के साथ लोगों ने अपने-अपने घरों में भी नववर्ष का स्वागत किया और रिश्तेदारों व परिचितों को शुभकामनाएं और बधाइयां दी। पूरे दिन लोग एक दूसरे का बधाइयां देकर मंगलकामनाएं करते रहे। शहर में कई ऑटो चालकों ने अपनी अपनी गाड़ियों को फूल मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया।

रात को ठीक 12 बजेते ही शहर में आतिशबाजी की गूंज सुनाई देने लगी। लोगों ने केक काटकर, कईयों ने मिष्ठान खिलाकर एक दूसरे को नववर्ष 2022 की शुभकामनाएं दी। होटलों रेस्तराओं के साथ घरों में युवक युवतियां और बड़े डीजे की धुनों पर थिरकते रहे। कईयों ने तो नववर्ष स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।

आतिशबाजी से नववर्ष का स्वागत, दिन भर चला बधाइयों का दौर

पुलिस का माकूल बंदोबस्त

नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर का माहौल ना बिगड़े इसके लिए पुलिस के एक हजार सिपाही विभिन्न चौराहों, गलियों में गश्त करते रहे। हालांकि कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी अभी नहीं मिली है। शराब पीकर उत्पात मचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटी। कईयों को समझाइश कर रवाना किया गया। खुद पुलिस आयुक्त जोसमोहन ने साइकिल पर भ्रमण कर शहर की कानून व्यवस्था का जायजा लिया। वह पाइंट पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों से फीडबैक लेते रहे।

आतिशबाजी से नववर्ष का स्वागत, दिन भर चला बधाइयों का दौर

सर्द रात में भी थिरके लोग

सर्द सर्द रात में डीजे की धुनों पर लोग थिरकते रहे। रात 12 बजते ही बधाइयों का तांता लग गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने एक दूसरे का बधाइयां और शुभकामनानएं भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

दिन भर चला बधाइ-शुभमकामना संदेश का आदान-प्रदान

नववर्ष को उत्साही लोग दिनभर अपने-अपने परिचितों और रिश्तेदारों से बधाइयां देकर बतियाते रहे। लोग एक दूसरे की कुशलक्षेम भी इस बीच पूछते रहे। कई ऑटो चालक ने तो नव वर्ष की खुशी सवारियों को मुफ्त यात्रा करावा कर जाहिर की। वे यात्रियों से कम किराया या बिना किराया सफर करवा रहे थे। घरों में आज पार्टियों का दौर भी चला। लोगों ने अपने-अपने तरीके से नववर्ष सेलिब्रेट किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews