हरिद्वार के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन
जोधपुर,हरिद्वार के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन।पश्चिमी राजस्थान के लोगों के लिए राहत की खबर है। उन्हें अगले माह हरिद्वार के लिए एक और नई साप्ताहिक ट्रेन मिलेगी। अभी बाड़मेर-ऋषिकेश ही एकमात्र ट्रेन है। साल भर इसमें प्रतीक्षा सूची लंबी रहती है। नई ट्रेन संचालन से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- बहनें बंदी भाईयों की कलाइयों पर नहीं सजा पाई राखी
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ये ट्रेन भावनगर से होकर सिहोर,ढोला, वीरमघाट,मेहसाना,पाटन,भीलड़ी, धनेरा,मारवाड़ भीनमाल,मोदरान, जालोर,समदड़ी,जोधपुर,छोटी खाटू, डीडवाना,लाडनूं,सुजानगढ़,रतनगढ़, चूरू,हिसार,राजपुरा,अंबाला कैंट, सहारनपुर,रुडक़ी होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews