जोधपुर, कोविड मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है इसको देखते हुए एम्स ओपीडी में मरीजों की संख्या में नियंत्रण की आवश्यकता महसूस की गई है, ताकि मरीजों सहित चिकित्सा कीअग्रिम सुरक्षा पंक्ति डॉक्टरों एवं नर्सों आदि को इसके संक्रमण से बचाया जा सके। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार से केवल इन निम्न श्रेणी के मरीजों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

प्रथम-ऐसे मरीज जिनको एम्स द्वारा ओपीडी में आने का संदेश प्राप्त हुआ है। टेलीमेडिसिन के संदेश वाले मरीजों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कृपया वे सभी अपने स्थल पर एम्स से फोन संदेश आने की प्रतीक्षा करें।

द्वितीय-ऐसे मरीज जो पहले एम्स में भर्ती रहे थे और जिन्हें डिस्चार्ज के बाद रिव्यू पुनः जाँच आदि के लिए डॉक्टर द्वारा एम्स बुलाया गया है। ऐसे मरीजों को अपनी डिस्चार्ज पर्ची साथ में लाना अनिवार्य है। अन्यथा उन्हें एम्स परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।

तृतीय-ऐसे मरीज जिन्होंने एम्स ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया है और जिन्हें डॉक्टर संकाय द्वारा पुनः बुलाया गया है। उनके पास एम्स के डॉक्टर संकाय,फैकल्टी द्वारा उनकी मोहर लगीपर्ची लाना अनिवार्य है। एम्स चिकित्सक की मोहर लगी पर्ची नहीं होने पर एम्स परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एम्स प्रसासन ने
जनता के सहयोग की अपील की है।