पाक बार्डर पर लगाई जा रही है नई स्मार्ट फेंसिंग

  • पाक के नापाक इरादों को नेस्तनाबूद करने की एक और ठोस कवायद
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार कर रहे है मॉनटरिंग
  • भारत सरकार द्वारा लिया गया है देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय
  • पाकिस्तान से लगती 1000 किलोमीटर सीमा पर बदली जा रही है पुरानी फेंसिंग
  • नई डिजाइनिंग की फेंसिंग का कार्य गंगानगर सीमा से हुआ शुरू
  • एंटीकट डिज़ाइन के कारण फेंसिंग को काटना होगा मुश्किल
  • नई डिजाइनिंग की फेंसिंग पर चढ़ना भी होगा मुश्किल
  • फेंसिंग है बॉर्डर मैनेजमेंट का एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा
  • स्मार्ट फेंसिंग के कार्य को बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग लगातार कर रहे मॉनिटरिंग

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।पाक बार्डर पर लगाई जा रही है नई स्मार्ट फेंसिंग।देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशन पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़िएगा – एक रात के लिए घर सूना छोड़ा, चोर चार तोला सोना और आधा किलो चांदी ले गए

पाकिस्तान से लगती भारत की सीमा पर पुरानी फेंसिंग को बदलने का महत्वपूर्ण कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य श्रीगंगानगर सीमा से शुरू किया गया है। इसके तहत 1000 किलोमीटर की पाकिस्तान से लगती सीमा की फेंसिंग बदला जा रहा है। यह जानकारी बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग ने दी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फेंसिंग में गैजेट को इंटीग्रेट किया गया है। इससे सर्विलेंस की कैपेसिटी बढ़ती है।

सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए यह भारत सरकार का है अहम निर्णय है। सीमाओं को हर तरह सुरक्षित रखना ही भारत सरकार का उद्देश्य है। केंद्रीय गृहमंत्री के निर्देश पर ही बॉर्डर पर नई डिजाइन की फेंसिंग लगाई जा रही है। गृह मंत्रालय द्वारा नई फेंसिंग के कार्य को स्वीकृति दी गई। सीमा क्षेत्र में रोड मैप को भी इंप्रूव किया जा रहा है। इससे हमारी मोबिलिटी बढ़ जाएगी।