नए ग्रामीण एसपी राम मूर्ति जोशी ने संभाला पदभार
जोधपुर,नए ग्रामीण एसपी राम मूर्ति जोशी ने संभाला पदभार। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के स्थान पर स्थानांतरित होकर जोधपुर आए भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राममूर्ति जोशी ने गुरुवार को जोधपुर ग्रामीण एसपी की जिम्मेदारी संभाल ली।
इसे आप अवश्य पढ़ना चाहेंगे – घेराबंदी कर फ्लैट में कुख्यात को पकड़ा,अवैध हथियार जब्त
पदभार संभालने के बाद ग्रामीण जिले के बारे में अधीनस्थ अधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ ही ओसियां स्थित सच्चियाय माता मंदिर पहुंचे और नवरात्रि के पहले दिन से की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ सच्चाय माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
ग्रामीण जिले के नए एसपी राममूर्ति जोशी ने ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले अपराधों की प्रकृति और उनकी रोकथाम की जानकारी लेने के साथ अधिनस्थ अधिकारियों को नियमित रूप से गश्त करने और लंबित मामलों की समय पर जांच पूरी करने के साथ प्रतिदिन का कार्य प्रतिदिन पूरा करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि राम मूर्ति जोशी अजमेर जीआरपी और राजसमंद सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। अब उन्होंने जोधपुर ग्रामीण एसपी का कार्यभार संभाला है। उनके सामने ग्रामीण क्षेत्रों में नशे की तस्करी नेटवर्क को तोड़ने की चुन्नौती रहेगी। लॉरेंस के गुर्गों से लेकर फैशन के तौर पर हथियार रखने वाले आरोपियों पर भी नकेल कसने की बड़ी चुनौती रहेगी।