new-opg-machine-started-in-mdmhs-dental-department

एमडीएमएच के दंत रोग विभाग में नई ओपीजी मशीन शुरू

जोधपुर,पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल माथुरादास माथुर अस्पताल के दंत रोग विभाग में नई ओपीजी मशीन सोमवार को आरंभ की गई। अस्पताल अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार मधुरादास माथुर चिकित्सालय के दन्त विभाग में नई ओपीजी मशीन आम जनता की सेवा के लिए प्रारंभ की गई है। इससे मरीजों को मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना,मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना द्वारा लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- ट्रेफिक ब्लाॅक के कारण रेल यातायात प्रभावित

नवाचार के रूप में स्थापित की गयी 

दंत रोग विभागध्यक्ष डॉ विकास देव ने बताया की उक्त मशीन नवीन ओपीडी में स्थित दन्त रोग विभाग में नवाचार के रूप में स्थापित की गयी है, जिससे विभाग में आने वाले मरीजों को एमओपीजी की सुविधा त्वरित रूप से विभाग में ही मिल सकेगी।इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर चट्टोपाध्याय,डॉ गोमती,डॉ वरुण,डॉ दिनेश,डॉ तरुण, डॉ नीतू,डॉ चारु व भीख सिंह,अंजू, विमला,सूरता,राहुल एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक व सुमित्रा उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews