उम्मेद अस्पताल में न्यू बोर्न केयर की डॉक्टर्स व नर्सेज को दी ट्रेनिंग
जोधपुर,उम्मेद अस्पताल में न्यू बोर्न केयर की डॉक्टर्स व नर्सेज को दी ट्रेनिंग। उम्मेद अस्पताल में बुधवार को इंडियन एकेडमी ऑफ पीड़िएट्रिक्स और नेशनल नियोनेटोलोजी फॉर्म की ओर से फस्ट गोल्डन मिनिट प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
दरिंदगी की पराकाष्ठा की यह कहानी पढ़िए- एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
इस ट्रेनिग में नवजात बच्चों की बेसिक केयर और रिससीटेशन के बारे में डॉक्टर्स और नर्सेज को प्रशिक्षण दिया गया।
इसमे स्टेट को-ऑर्डिनटर डॉ राकेश जोरा,मास्टर ट्रेनर डॉ रघुनाथ बारूपाल सहित डॉ रतन लाल,डॉ रोहित सावलानी व कोर्स को- ऑर्डिनेटर डॉ पवन कुमार ने प्रशिक्षण दिया।
न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
