Doordrishti News Logo

उम्मेद अस्पताल में नवजात पुनर्जीवन कार्यक्रम आयोजित

शिशुरोग विभाग का आयोजन

जोधपुर,उम्मेद अस्पताल में रविवार को इंडियन एकेडमिक ऑफ पीडियाट्रिक और नैशनल नियोनेटो लॉजी फॉर्म की ओर से आवासीय चिकित्सकों को विकसित नवजात पुनर्जीवन ट्रेनिंग दी गई। इस एकदिवसीय ट्रेनिंग में राज्य के सीनीयर डॉक्टरों द्वारा जन्म बाद नवजात शिशु के वायुमार्ग,श्वास और संचलन में सहायता के लिए उपयोग किए जाने वाले हस्तक्षेपों व शैक्षिक दिशा निर्देश का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का लक्ष्य नवजात मृत्युदर को कम करना व नवजात शिशु के बेहतर जीवन की संभावनाओ को सुनिश्चित करना है।

ये भी पढ़ें- नववर्ष के लिए स्वयंसेवकों की बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश जोरा, कार्यक्रम प्रशिक्षक डॉ अनुराग सिंह, डॉ संदीप चौधरी,डॉ पंकज अग्रवाल, बाड़मेर से डॉ नीरज गुप्ता,एम्स जोधपुर से डॉ रमेश चौधरी,एसएमएस जयपुर डॉ महेन्द्र जैन एम्स भोपाल से थे। कार्यक्रम समन्यवक डॉ रघुनाथ बारूपाल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अस्पताल अधीक्षक डॉ रजना देसाई व विभागाध्यक्ष डॉ जेपी सोनी थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: