ncc-cadets-returned-after-participating-in-the-annual-training-camp-were-felicitated

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर लौटे एनसीसी कैडेट्स का किया अभिनंदन

जोधपुर,वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर लौटे एनसीसी कैडेट्स का किया अभिनंदन। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा के 6 राज एनसीसी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स विक्रम सिंह,सुरेंद्र,भाकर राम, किशोर सिंह,नरेंद्र देवासी,जसा राम, मंजू कंवर,रविना,करिश्मा,उषा कंवर, कमला,खुशबू,पूजा देवासी,मैना,अनु कंवर सहित विद्यालय के 16 एनसीसी कैडेट्स ने 30 जून से 9 जुलाई तक 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एसएलबीएस कॉलेज डांगियावास में आयोजित किया गया। उसमे इन कैडेट्स ने सशक्त भागीदारी निभाई। एनसीसी अधिकारी हेम सिंह भाटी के मार्गदर्शन में कैंप में भाग लिया। इन विद्यार्थियों का आज विद्यालय प्रांगण में भव्य अभिनंदन किया गया।

ये भी पढ़ें- अवैध स्प्रिट सप्लायर राणाराम विश्नोई व कंवरराज सिंह गिरफ्तार

एनसीसी प्रशिक्षण कैंप में भाग लेकर आये कैडेट्स ने इस कैंप के तहत ड्रिल परेड,फायरिंग,हथियारों के तकनीकी एवं युद्ध कौशल से संबंधित प्रशिक्षण के अलावा बाहर से आए विशेषज्ञों द्वारा फर्स्ट ऐड सीपीआर, फायर फाइटिंग एंड सेफ्टी,ट्रैफिक अवेयरनेस अपने-अपने अनुभव सभी विद्यार्थियों में साझा किया। बताया कि एनसीसी से भविष्य निर्माण की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। समाज और देश के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने सभी एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण कैंप का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य प्रेमकुमार,व्याख्याता सुरेंद्र सिंह चौधरी,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी,वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़,सुरेंद्र कुमार भास्कर, अध्यापक स्वरूप सिंह राठौड़,देवेंद्र यादव,चम्पा राम,पुखराज,बाबू लाल, नखत सिंह,सूरज भारती,हरपाल सिंह सभी विद्यालय स्टाफ व छात्र एवं छात्राओं ने एनसीसी कैडेट्स को बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews