नौतपा 25 से लगेगा भीषण गर्मी से आमजन बेहाल

  • मारवाड़ में पशु पक्षियों से लेकर आमआदमी गर्मी से बेजार
  • चौराहों पर ट्राफिक सिग्नल पर रुकना पड़ रहा भारी
  • अब भी चालू हैं सिग्नल
  • नगर निगम ने नहीं लगाए टेंट

जोधपुर(डीडीन्यूज),नौतपा 25 से लगेगा भीषण गर्मी से आमजन बेहाल। मानसून आने में अभी भी सवा महिना बाकी है। मारवाड़ इन दिनों भीषण गर्मी से झुलस रहा है। दिन तो दिन अब रात में भी चैन नहीं मिल पा रहा है। रात को भी गर्म हवाएं शरीर को भेद रही हैं। सुबह दिन चढ़ने के साथ ही सूर्यदेव के तेवर तीखे होते जाते हैं और देखते ही देखते तापमान आसमां छूने लगता है।

पशु पक्षियों से लेकर आमआदमी इन दिनों गर्मी से बेहाल है। ऐसे में उल्टी दस्त की शिकायतें भी बढ़ रही हैं। लोगों का रुझान ठंडे पेय पदार्थों की तरफ ज्यादा होने लगा है। इधर भीषण गर्मी के बावजूद भी यातायात पुलिस द्वारा ट्राफिक सिग्नल को यलो जोन में नहीं लाया गया है। कई स्थानों पर अब भी वाहन चालकों को ट्रैफिक की लाल लाइट पर रुकना पड़ रहा है।

हर बार नगर निगम द्वारा वाहन चालकों के लिए चौराहों पर छांव के लिए टेंट लगाए जाते हैं,मगर इस बार यह भी नजर नहीं आ रहे हैं। चौराहों पर ठंडा पानी भी नहीं रखा गया है। ताकि किसी राहगीर की प्यास बुझ सकें।भीषण गर्मी के बीच जिला क लेक्टर गौरव अग्रवाल ने अपील जारी कर लोगों से बचाव की बात की है।

उन्होंने जरूरी काम से ही बाहर निकलने की हिदायत दी है। सरकारी गाइड लाइन की पालना करने को कहा ताकि वे भीषण गर्मी से खुद का बचाव कर सकें। अत्यधिक गर्मी के कारण अस्पतालों को विशेष व्यवस्थाएं करने को कहा गया है। तापघात के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं। दोपहर दो से शाम पांच बजे तक अनाश्वयक रूप से बाहर नहीं निकलने को कहा है।

25 से नौ तपा,2 जून तक रहेगा 
सूर्यदेव 25 मई की आधी रात में रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। जो 8 जून तक इस नक्षत्र पर रहेंगे उसके बाद मंगल के मृगशिर नक्षत्र में चले जाएंगे। इस बीच में 25 मई से 2 जून तक यानी पूरे 9 दिन तक नौ तपा रहेगा। जिसके कारण सूर्यदेव की किरणें सीधे धरती पर रहेगी और आमजन को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है। नौ तपा में पडऩे वाली गर्मी से आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना भी जताई जाती है।

बकरामंडी में बच्चों के बीच बोलचाल की आशंका नुकीली वस्तु से बच्चा घायल

मारवाड़ भीषण गर्मी की चपेट में 
हालांकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में अब भी आंधी बारिश का दौर चल रहा है। मगर पश्चिम राजस्थान में पिछले 15 दिनों से लगातार भीषण गर्मी ने आमजन को बेजार किया है। उससे पहले पश्चिमी विक्षोभ बनने से गर्मी से निजात मिली थी। अब प्रदेश पर कोई विक्षोभीय असर नहीं होने से गर्मी अपने प्रचंड रूप में है। जोधपुर के अलावा जैसलमेर,बाड़मेर, जालौर,सिरोही,पाली, बालोतरा और फलोदी में कमोबेश यही हालात हैं।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026