national-quiz-organized-on-health-day

स्वास्थ्य दिवस पर राष्ट्रीय क्विज आयोजित

जोधपुर,विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को आईएपीएसएम द्वारा मेडिकल यूजी विद्यार्थियों के लिए एक राष्ट्रीय क्वीज़ का आयोजन किया गया जिसमें देशभर से 370 मेडिकल कॉलेजों ने भाग लिया। डीन (स्टूडेन्ट वेलफेयर,डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर) डॉ.राजकुमार राठौड ने बताया कि इस पहल के तहत सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा 5 अप्रैल को डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में इलीमिनेशन राउन्ड व 10 अप्रैल को फाईनल राउन्ड आयोजित करवाया गया।

ये भी पढ़ें- सार्वजनिक अवकाश घोषित होने से मंगलवार को होने वाली परीक्षा अब गुरुवार को होगी

प्री राउन्ड में 35 टीम (105 विद्यार्थियों) ने भाग लिया जिसमें से 4 टीम (12 विद्यार्थी) फाईनल राउन्ड के लिए चयनित हुए। फाईनल राउन्ड में मधु यादव,रजत गोयल व कार्तिक महाजन ने जीत दर्ज की। प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ.दिलीप कच्छवाह, अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.आनन्द राज कल्ला,आचार्य डॉ.रीता मीना व आचार्य डॉ.सुमन भंसाली एवं विभागाध्यक्ष डॉ.अफजल हकीम ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews