जोधपुर,अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रधान नेमीचंद जांगिड़ का अभिन्नददन किया गया। वे 14 फरवरी को कोटपुतली में आयोजित होने वाले महासभा कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए समाज बंधुओं को आमंत्रित करने के प्रायोजन से जोधपुर आए थे। जोधपुर में न्यायाधीश साहेबराम मोटियार, जांगिड अधिवक्ता संघ और समाज के गणमान्य लोगों द्वारा नेमीचंद जांगिड़, कवि ताऊ शेखावाटी, कोर कमेटी के सुरजमल जांगिड़ और नरेश दम्मीवाल का अभिनंदन किया गया। जांगिड़ अधिवक्ता संघ के महासचिव एडवोकेट भारत भूषण शर्मा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय स्थित श्रीविश्वकर्मा चैंबर में संघ के अध्यक्ष एडवोकेट रामसुख शर्मा, भगवानराम फौजी, जिला सभा अध्यक्ष गोविन्द राम पाटवा, पंकज जायलवाल, दुर्गेश शर्मा, रंजन जांगिड़, रामदीन जांगिड़, सोहनलाल कंवलेचा, रामदेव जांगिड़, राकेश शर्मा, कैलाश जांगिड़, पार्वती जांगिड़, हरिश जांगिड़, नेमीचंद सुथार, जसवंत सुथार, लक्षमण सुथार, दीपक जांगिड़, विकास शर्मा, भुराराम सुथार, रामचंद्र शर्मा, भरतदत्त शर्मा, दिनेश शर्मा, राजेश शर्मा, नरेश शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, खीवराज फौजी, भंवरलाल झाला, ईश्वर मांकड़, हरिश दम्मीवाल, सोमदत्त जांगिड़, विनोद जांगिड़, पुखराज पलोल, महेश मांकड़ और मनोज जांगिड़ ने फूलमाला व दुपट्टा पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया। नेमीचंद जांगिड़ ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए समाज की सम्पत्ति की रक्षा करने और समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए महासभा से छात्रवृत्ति दिलाने की बात कही। कोर कमेटी के नरेश दम्मीवाल ने बताया कि इस दौरान समाज के गांव मुलवास-सीलवां के गौभक्त पदमाराम कुलरियां और गांव भीकमकोर में अंतरराष्ट्रीय जांगिड़ समाज के अध्यक्ष अमराराम जांगिड़ के पिता हजारीराम जांगिड़ के देहवासन पर शोक सभा में शामिल होकर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान कर शोक संवेदना प्रकट की।