national-choral-competition-on-sunday

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता रविवार को

  • भारत विकास परिषद का आयोजन
  • माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में होगा आयोजन
  • शुक्रवार को प्रतियोगिता के ब्रोसर का किया विमोचन
  • आयोजन समितियां गठित
  • राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता रविवार को

जोधपुर,भारत विकास परिषद द्वारा क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में किया जायेगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा, क्षेत्रीय महासचिव डा.त्रिभुवन शर्मा एवं क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव विनोद आढा ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम संयोजक लोकेश मित्तल ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान के प्रतियोगी दल कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को इस समूहगान प्रतियोगिता के ब्रोसर का विमोचन किया गया।

ये भी पढ़ें- सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय का निरीक्षण

इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों में मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता एवं राष्ट्र प्रेम के संस्कार विकसित करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद द्वारा यह प्रतियोगिता देश भर में 1967 से आयोजित की जा रही है तथा इसमें प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं। प्रतियोगिता 4 चरणों शाखा स्तर,प्रान्त स्तर,क्षेत्र स्तर एवं अखिल भारतीय स्तर आयोजित की जाती है।

मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात माथुर ने बताया कि रविवार को क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान क्षेत्र के सात प्रान्तों के विजेता दल भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी हिन्दी,संस्कृत व लोकभाषा में देशभक्ति गीतों का सामुहिक गान करेंगे। प्रतियोगिता का आतिथ्य जोधपुर महानगर की छ: शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। व्यवस्थाओं के लिए आयोजन समितियों का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें- दिव्यांग बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

डॉ द्वारका लाल माथुर, स्वागत,रामाकिशन भूतड़ा वित्त एवं भोजन, डा.दिनेश पेड़ीवाल आवास, गिरीश लोढ़ा यातायात,डॉ अनिल गुप्ता पंजीयन,डॉ विष्णु दत्त दवे कार्यक्रम संसाधन,राकेश श्रीवास्तव कार्यक्रम संचालन,प्रदीप गट्टाणी पार्किंग,डॉ प्रभात माथुर मीडिया,डॉ दर्शन ग्रोवर चिकित्सा एवं डॉ रवि कुमार दाधीच साहित्य समिति के संयोजक नियुक्त किए गए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews