बाइक शोरूम के कांच तोड़ घुसे नकबजन,25 कार्टन स्पेयर्स पार्टस चोरी

  • किसी वाहन में सवार होकर आए नकबजन
  • लाखों का माल चोरी

जोधपुर,शहर के जिला पश्चिम में विवेक विहार थाना क्षेत्र में सेक्टर 13 के एक बाइक शो रूम के कांच तोडक़र बड़ी नकबजनी की गई। 29-30 की रात को अज्ञात चोरों ने यहां से स्पेयर्स पार्टस के 20-25 कार्टन चोरी करने के साथ पुराने एल्युमिनियम एवं लोहे के कबाडऩुमा पार्टस भी साथ ले गए। संदेह है कि किसी बड़े वाहन का प्रयोग इस दौरान किया गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से वाहन का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। चोरी हुए स्पेयर्स पार्टस की कीमत लाखों रूपए मानी जा रही है। विवेक विहार थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- युवक ने फंदा लगाकर दी जान

विवेक विहार पुलिस ने बताया कि बागर चौक हाल गोविंदनगर सेक्टर 13 /100 में रहने वाले मनीष गहलोत पुत्र प्रकाश सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि क्षेत्र में सनसिटी टाटा मोटर्स नाम से शोरूम आया है। 29-30 की रात को अज्ञात चोरों ने शो रूम का कांच तोडक़र प्रवेश किया। बाद में वहां से 20-25 कार्टन कंपनी के स्पेयर्स पाटर्स के साथ एल्युमिनियम व लोहे का स्क्रेप भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि सुबह जब शोरूम पर आए तो घटना का पता लगा। संभवत: कार्टनों को ले जाने के लिए किसी बड़े वाहन का प्रयोग किया गया है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज के साथ शोरूम में लगे कैमरों से भी चोरों का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews