नकबजन गैंग का खुलासा,तीन शातिर चोर गिरफ्तार
- पांच वारदातों का खुलासा
- अन्य की तलाश जारी
जोधपुर,नकबजन गैंग का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार। शहर की कुड़ी पुलिस ने शातिर नकबजनों की गैंग का खुलासा करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। अब तक आरोपियों ने पांच वारदातें विभिन्न इलाकों में करना स्वीकार किया है। अभियुक्तों के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
ये भी दुकान से हजारों के कपड़े चुराने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार
थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि 19 जून को आशापुरा नगर बापूनगर निवासी जगाराम पुत्र देवाराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि वह 15 जून को परिवार सहित ससुराल गया था। इस बीच घर सूना था और अज्ञात चोर वहां से रुपए आभूषण आदि चोरी कर ले गए। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम एएसआई नरपतसिंह,साइबर सैल के प्रेम चौधरी,हैडकांस्टेबल मनफूल,शंकर लाल,कांस्टेबल धीरज मीना, रामनिवास एवं लोकेश की गठित की गई।
थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि पुलिस की टीम में अब तीन शातिर नकबजनों ढंड स्कूल के सामने बापूनगर झालामंड निवासी विशाल उर्फ कालू पुत्र सुनील कुमार, ममता नगर बापूनगर झालामंड निवासी महेंद्र भाट पुत्र हीरालाल एवं अशोक पुत्र प्रताप भाट को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- महिला की फेसबुक आईडी हैक कर सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज डाले
रैकी कर देते वारदात को अंजाम
आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि यह लोग दिन भर गलियों में घूमते हैं। सूने मकानों की टोह लेकर रात को अंजाम देते हैं। दो व्यक्ति घर में प्रवेश कर चोरी करते हैं और दो तीन लोग बाहर घूमते रहते हैं ताकि आने जाने वालों का पता रहे। यह लोग सूने मकानों के साथ मंदिरों में भी सेंध लगाते आए है। इनसे अब तक चार पांच वारदातों का खुलासा हुआ है। अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews