430 किलोमीटर का सफर लुढकते हुए बाबा रामदेव जी के दरबार पहुंची नैनूबाई

430 किलोमीटर का सफर लुढकते हुए बाबा रामदेव जी के दरबार पहुंची नैनूबाई

  • तीन महिने में पूरी की यात्रा
  • अमन चैन की कामना के लिए निकली

जोधपुर, भक्त और भगवान का रिश्ता अटूट होता है। इसलिए भक्त अपने भगवान को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग प्रकार के जतन करते हैं। भक्त को पूरा भरोसा होता है कि उसका आराध्यदेव उसकी मनोकामना जरूर पूरी करेगा। ऐसी ही बाबा रामदेव की भक्त नेनु बाई लुढकते हुए अपने आराध्यदेव के दरबार मे पहुंची है। वो यहां बाबा रामदेव जी से देश में अमन, चैन और ख़ुशहाली की मन्नत लेकर रामदेवरा आई है। आबूरोड़ के उमरनी गाँव की निवासी नैनू बाई ने बताया कि वो बाबा रामदेव जी की परम् भक्त है और पहले भी बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शनार्थ रामदेवरा आ चुकी है लेकिन इस बार उसने अपनी यात्रा लुढकते हुए पूरी की है।

430 किलोमीटर का सफर लुढकते हुए बाबा रामदेव जी के दरबार पहुंची नैनूबाई

नैनूबाई ने बताया कि तीन महीने में उसने 430 किलोमीटर की लुढकते हुए यात्रा बाबा रामदेव जी के आश्रीवाद से पूरी की है और उसको इस भीषण सर्दी में भी यात्रा में कोई तकलीफ या परेशानी नही हुई है। उनके साथ करीब बीस श्रद्धालुओं का जत्था भी बाबा रामदेवजी के भजन-वाणी करते हुए उनके साथ चल रहा है। वो बचपन से ही बाबा रामदेव जी की भक्त है और आराधना करती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts