नाबार्ड अधिकारियों ने किया आरसेटी का अवलोकन

जोधपुर,दो दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम मे नाबार्ड राजस्थान के समस्त जिला विकास प्रबधंक ने आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबधंक जयदीप श्रीवास्तव, एवं नरेश रमानी जोधपुर जिले के विकास प्रबधंक ;नाबार्डद्ध, राजेश अग्रवाल,अग्रणी जिला प्रबधंक व 23 जिलों के अधिकारी उपस्थित थे।

सभी अतिथियों का स्वागत राजस्थानी संस्कृति के अनुसार साफा व माला पहनाकर किया गया। अतिथियों का स्वागत मोहित शर्मा,क्षेत्रीय प्रबंधक आईसीआईसीआई बैंक,पारितोष त्रिपाठी प्रोग्राम मैनेजर जोधपुर ने किया। पारितोष त्रिपाठी ने बताया कि आईसीआईसीआई आरसेटी भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय का राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का एक भाग है, जो आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रायोजित एवं आईसीआईसआई फाउन्डेशन द्वारा समावेशी विकास के लिये संचालित है।

उन्होने बताया कि आईसीआईसीआई आरसेटी विगत 15 वर्षो से जोधपुर के समस्त ब्लाॅक में 18-45 वर्ष के ग्रामीण अकुशल बेरोजगार युवक-युवतियों को दक्षता प्रशिक्षण एवं नियुक्ति सेवा से लाभान्वित कर रहा है। जिससे युवाओं को व्यवसाय एवं रोजगार से जुड़ने में मदद मिल सके। इसके अलावा विभिन्न स्तरों पर मूल्य श्रृखलन पर कार्य कर रही है।

इसके बाद उन्होने ग्रीन बिल्डिंग आईसीआईसीआई आरसेटी का अवलोकन किया। उन्होने सभी माॅडल हाइर्डो वाटर, जिम साइकिल, सोलर कुकर, ग्रेविटी लाइट, सोलर लाइट टयूब का बारीकी से अवलोकन किया तथा एसटीपी की सराहना की। उन्होने भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे वन बीसी वन जीपी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। यहां चल रहै एलएसए पेरावेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया।

बच्चों से रूबरू हुए तथा अपने अनुभव साझा किए। आरसेटी द्वारा प्रशिक्षित सफल उघमियों से उनके अनुभव जाने तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद उन्होने आरसेटी बाजार का अवलोकन किया जिसमें फूड प्रोडेक्ट, डेयरी प्रोडेक्ट तथा वस्त्र चित्रकला के बाजार का अवलोकन किया तथा उनका प्रोसेस व बाजार की स्थिति जानी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews