माइ राजस्थान एडिक्शन अभियान का जोधपुर में समापन
जोधपुर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एक रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग और भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के व्यसन मुक्त राजस्थान को लेकर एक वर्षीय माई राजस्थान एडिक्शन फ्री राजस्थान अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ 21 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतियन आबू रोड से किया था। अभियान राजस्थान के 4 जिलों की 16 तहसीलों में पहुंचा। इसमें हजारों ब्रह्माकुमार भाई-बहनों और बीके डॉक्टर्स ने नि:शुल्क सेवा दी। रास्ते में आने वाले स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, हॉस्पिटल, पचिनक प्लेस, फैक्ट्री आदि 2 स्थानों में नशामुक्ति, कार्यक्रम किए गए।
ढाई सौ से अधिक मेगा कैंप
मेडिकल विंग के कार्यकारी सचिव डॉ. बीके बनारसीलाल साह ने बताया कि अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 250 से अधिक मेगा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें एक लाख लोगों ने भाग लिया। 90 हजार लोगों ने कार्यक्रमों में जीवन में आगे नशा नहीं करने, गुटखा छोडऩे, शराब छोडऩे का संकल्प लिया। इनमें बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी भी शामिल हैं। जिन्हें नशे के दुष्परिणाम बताते हुए आगे जीवन में इससे बुराई से दूर रहने की प्रतिज्ञा कराई गई। अभियान का समापन सिंधु महल के सभागार में हुआ।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews