Doordrishti News Logo

नहाते और कपड़े धोते ममेरे भाई बहन तालाब में गिरे

जोधपुर,शहर के निकटवर्ती झंवर थाना क्षेत्र के धवा गांव के पास शनिवार को तालाब में डूबने से युवक व किशोरी की मौत हो गई। दोनों शवों को देर शाम तक बाहर निकाला जा सका। मृतक युवक की पहचान लालाराम पुत्र मांगाराम निवासी कुड़ी पुलिस थाना पचपदरा व गुड्डी उर्फ काली पुत्री शिवजीराम जोगी निवासी समदड़ी के तौर पर हुई है।

ये भी पढ़ें- एम्स जोधपुर में दो दिवसीय एक्युट न्युरो केयर पर कार्यशाला आयोजित

थानाअधिकारी परमेश्वरी विश्नोई ने बताया शनिवार की दोपहर के समय लालाराम और गुड्डी तालाब के किनारे कपड़े धोने और नहा रहे थे। पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। मृतकों का परिवार जंगल से लकडिय़ां काटकर कोयले बनाने का काम करता है। इसके चलते रोजाना यहां पर कपड़े धोने और नहाने के लिए आते थे। उनके चिल्लाने के आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे,लेकिन तैरना नहीं आने के कारण बचा नहीं पाए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि दोनों के शवों को देर शाम तक बाहर निकलवा कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रविवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews