जोधपुर, नगर निगम उत्तर व दक्षिण के कर्मचारियों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया जा रहा है। रेजिडेंसी रोड स्थित अस्पताल में वैक्सिनेशन शुरू किया गया।

Municipal employees got second doze of Corona vaccine.

नगर निगम उपायुक्त विवेक व्यास ने बताया कि पहले टीकाकरण में करीब 26 सौ निगम कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया था, उसी के अनुरूप आज भी उसी लक्ष्य को लेकर पूर्ण टीकाकरण की योजना है, जो जारी है लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहला टीकाकरण पॉलिटेक्निक कालेज में किया गया था। नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर और दक्षिण आयुक्त डॉ अमित यादव के निर्देशन में सभी उपायुक्त,कार्मिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन सभी को टीके की दूसरी डोज लगाई जा रही है जिन्हें पहली डोज लग चुकी है।