नगरनिगम करेगा रीट परिक्षार्थियों के लिए निःशुल्क ठहरने व भेाजन की व्यवस्था

जोधपुर, नगरनिगम उत्तर व दक्षिण द्वारा 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षार्थियों के लिए जोधपुर शहर में निःशुल्क ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गयी है।

16 इंदिरा रसोई में रहेगी निःशुल्क भेाजन व्यवस्था

नगरनिगम आयुक्त दक्षिण अरूण कुमार पुरोहित व आयुक्त उत्तर राजेन्द्र सिंह कविया ने बताया कि रीट परीक्षा देने आने वालों के लिए नगर निगम द्वारा जोधपुर शहर में स्थित सभी 16 इंदिरा रसोई पर निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेंगी। परीक्षार्थियों के लिए एम्स गेट नम्बर 3, 12 वीं रोड चौराहा, रेल्वे स्टेशन, राई का बाग बस स्टेण्ड, प्रथम पुलिया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, उम्मेद अस्पताल, नहर चौराहा, दीन दयाल उपाध्याय पार्क,फिदूसर चौपड़, भौमिया जी का थान, हुड़को बंगाली क्वार्टर, हज हाउस के पास पुराना स्टेडियम, अनाज कृषि मण्डी, गोकुल जी की प्याउ, मथुरा दास माथुर अस्पताल, 9 मील मंडोर, पाबूपूरा स्थित इंदिरा रसोई पर निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। नगरनिगम के सभी इंदिरा रसोई संचालकों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

10 आश्रय स्थलों पर निःशुल्क ठहर सकेंगे

नगर निगम आयुक्त दक्षिण अरूण कुमार पुरोहित व आयुक्त नगर निगम उत्तर राजेन्द्रसिंह कविया ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए जोधपुर आने वाले परीक्षार्थियो के लिए उनके व उनके परिजनों के ठहरने की व्यवस्था दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन द्वारा संचालित 10 आश्रय स्थल पर निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।

इन स्थलों में सरस्वती नगर एसएलआर स्टेशन के पास, बंगाली क्वाटर, काली माता मंदिर के पास, अशोक उद्यान मालियों के श्मशान के पास, रेल्वे स्टेशन द्वितीय द्वार के पास, एम्स रोड, प्रथम पुलिया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड,12 वीं रोड बरकतुल्ला खां स्टेडियम सुलभ काॅम्पलेक्स के पास, कबीर नगर आश्रय स्थल, नशामुक्ति केन्द्र मगरा पुंजला और मण्डोर गार्डन के सामने निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था रहेगी। पुरोहित व कविया ने बताया कि सभी आश्रय स्थल पर प्रबन्धक व केयर टेकर लगाए गये हैं, प्रत्येक आश्रय स्थल में महिला व पुरूष, वृद्धजन के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई हे। सभी स्थलों पर पानी, प्रकाश, बिस्तर भी उपलबध रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts