जोधपुर, शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के दाह संस्कार के आसपास के इलाकों के संस्थानों पर हाइपो का छिड़काव फायर ब्रिगेड द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मृतकों का समाज के लोगों द्वारा अपने-अपने श्मशान घाट पर का अंतिम संस्कार किया जाता है।

Municipal Corporation has sprayed hypochloride in the cremation grounds

लेकिन हाइपोक्राइट का छिड़काव नहीं किया जाता था जिससे संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। इसी के चलते नगर निगम ने यह बीड़ा उठाया और जहां जहां भी कोरोना संक्रमित शव का दाह संस्कार किया गया वहां पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर संक्रमण को निप्रभावि किया गया।