mukesh-vishnoi-appointed-abvp-president-and-prerna-jain-secretary

मुकेश विश्नोई एबीवीपी के अध्यक्ष व प्रेरणा जैन सचिव नियुक्त

जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी सत्र 2023-24 के लिए इकाई अध्यक्ष व इकाई सचिव की घोषणा शनिवार को की गई। प्रान्त मंत्री श्याम शेखावत ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की।
प्रान्त मंत्री श्याम शेखावत ने बताया कि इकाई अध्यक्ष के दायित्व पर मुकेश विश्नोई एवं इकाई सचिव के दायित्व पर प्रेरणा जैन को नियुक्त किया गया। मुकेश विश्नोई वर्तमान में विश्वविद्यालय में एलएलबी के छात्र हैं।

ये भी पढ़ें- ट्रेनों में डॉक्टर बनकर इलाज करता और फिर जेवरात एवं नगदी चुराकर ले जाता,शातिर गिरफ्तार

पूर्व में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी से संयुक्त महासचिव प्रत्याशी,विधि संकाय की इकाई के कार्यकर्ता रह चुके हैं। इकाई सचिव प्रेरणा जैन वर्तमान में कमला नेहरू महाविद्यालय में बीकॉम की नियमित छात्रा है। पूर्व में कमला नेहरू महाविद्यालय की इकाई में कार्यकर्ता रह चुकी है।

विभाग संगठन मंत्री पवन ऐचरा ने कार्यकर्ताओं को परिषद के इतिहास, विकास और कार्यप्रणाली के बारे में बताया। कार्यकारिणी घोषणा में इकाई उपाध्यक्ष वत्सल परिहार,दिलीप राजपुरोहित,विशाल विश्नोई,जसराज गोरसिया एवं इकाई सहसचिव के दायित्व पर अनुष्का राजपुरोहित, ईश्वर प्रजापत,मंदिरा चावरिया,विष्णु गिरी अन्य दायित्व सौंपे गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews