Doordrishti News Logo

सांसद दीयाकुमारी गोटन में आज सालासर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगी

  • जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला का गोटन ठहराव आज से
  • जम्मूतवी-जैसलमेर-बाड़मेर-जम्मूतवी का डेगाना ठहराव 5 से

जोधपुर, राजसमंद सांसद दीयाकुमारी शनिवार को गोटन आएंगी तथा जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए रवाना करेंगी। गाड़ी संख्या 22422 सालासर एक्सप्रेस को 29 जनवरी से गोटन रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दिया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि शनिवार प्रातः 11:30 बजे उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के गोटन रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में राजसमंद सांसद दीयाकुमारी मुख्य अतिथि के बतौर गाड़ी संख्या 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर एक्सप्रेस प्रतिदिन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी गोटन स्टेशन पर सुबह 11:50 बजे आगमन कर 11:51 बजे प्रस्थान करेगी।

इस प्रकार गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर एक्सप्रेस सुपरफास्ट प्रतिदिन दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान कर 16:05 बजे गोटन स्टेशन पर आगमन कर 16.06 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। इससे आवागमन में यात्रियों को गोटन स्टेशन के लिए अतिरिक्त रेल सुविधा प्रतिदिन उपलब्ध हो जाएगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

गाड़ी संख्या 22421 / 22422 गाड़ी संख्या 14646/14645 जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी रेल सेवा व गाड़ी संख्या 14661/14662 जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का जोधपुर मंडल के डेगाना स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। यह रेल सेवा 5 फरवरी से जम्मूतवी से प्रस्थान कर डेगाना स्टेशन पर रात्रि 20:56 बजे आगमन कर 20.58 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगी। गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी रेल सेवा 6 फरवरी से बाड़मेर से प्रस्थान कर डेगाना स्टेशन पर सुबह 06:15 बजे आगमन कर 06:17 बजे प्रस्थान करेगी। उल्लेखनीय है कि इन गाड़ियों के ठहराव के लिए सांसद दीया कुमारी निरन्तर प्रयासरत थी। दोनों गाड़ियों का ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दिया जा रहा है जिसे समीक्षा के बाद आगे बढ़ाया भी जा सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

November 21, 2025

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

November 21, 2025

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025