पाली, केन्द्र सरकार द्वारा पाली जिले में आंवटित पीएसए ऑक्सीजन प्लांटों का शिलान्यास पाली सासंद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी रविवार को करेंगे। केन्द्र सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए देशभर में ऑक्सीजन प्लांटों की स्थापना हेतु योजना बनाई। इस योजना में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत गठित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा लगाए जा रहे हैं।

गत दिनों इसके अंतर्गत प्रथम फेज में पाली जिले केे राजकीय मेडिकल कॉलेज पाली और सोजत उपजिला अस्पताल को आंवटित क्रमशः 1000 एलपीएम व 500 एलपीएम दो ऑक्सीजन प्लांटों की स्वीकृति होने के बाद तकनीकी कारणों से आंरभ नहीं हुए थे।

इस पर सांसद चौधरी ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य सचिव से मिलकर इस संबंध में वार्ता की थी, जिसके परिणामस्वरूप इन दोनों प्लांटों की स्थापना की जा रही है। इन प्लांटों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का सिविल एवं इलेक्ट्रोनिक का काम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए) द्वारा करवाया जा रहा है।

Check deal’s before over👆

सांसद चौधरी शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा रेन्दड़ी वाटिका में पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। पाली जिले को ऑक्सीजन की निर्बाध उपलब्धता की दृष्टि में यह दोनों प्लांट अति महत्वपूर्ण है। सांसद के अथक प्रयासों के लिए जिलवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आभार जताते हुए खुशी व्यक्त की।

>>> पुरानी पेंशन बहाली तथा निजीकरण के मुद्दे पर ट्विटर महाअभियान

Shop now 👆