सांसद गहलोत ने रेलमंत्री से पुष्कर-मेड़ता रेलमार्ग निर्माण की मांग की

जोधपुर, भारतीय सनातन परंपरा में तीर्थराज पुष्कर को सबसे बड़ा तीर्थ माना गया है। यहां प्रतिवर्ष कार्तिक मास में देशभर से लाखों श्रद्धालु ब्रह्मा जी के दर्शन करने और पवित्र पुष्कर सरोवर में स्नान करने के लिए आते हैं। यहां प्रतिवर्ष प्रसिद्ध पुष्कर मेला भी लगता है। हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थानों में पुष्कर ही एक ऐसी जगह है जहां भगवान ब्रह्माजी का मंदिर है। तीर्थराज पुष्कर के धार्मिक व पर्यटन के महत्व को देखते हुए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव को पत्र लिखकर पुष्कर-मेड़ता रेलमार्ग परियोजना को क्रियान्वित कर यह रेल मार्ग शीघ्र ही आरंभ करने की मांग की है। यह भी लिखा कि विगत 30 वर्षों से लंबित इस रेलमार्ग के आरंभ होने से तीर्थ यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही स्थानीय क्षेत्र के विकास व समृद्धि में अभी बड़ा योगदान मिलेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts