सांसद दीयाकुमारी आज शालीमार एक्सप्रेस को दिखाएंगी हरी झंडी
- वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम
- यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
- आवागमन में दो मिनट रुकेगी गाड़ी
जोधपुर,जम्मूतवी से आकर सीमांत बाड़मेर और जैसलमेर जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस रेल सेवा के रविवार से उत्तर-पश्चिम रेलवे के डेगाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रथम ठहराव पर राजसमन्द सांसद दीया कुमारी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि रेल प्रशासन ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवा 14646/14645 और 14661/14662 जम्मूतवी-जैसलमेर -बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस का जोधपुर मंडल के डेगाना स्टेशन पर आवागमन में छह माह तक के लिए दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव दिया है जो रविवार से आरम्भ होगा।
पांडेय ने बताया कि रविवार को रेल सेवा 14646 जम्मूतवी से चलकर जैसलमेर जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस के रात्रि 20.56 बजे डेगाना जंक्शन स्टेशन पहुँचने के बाद दो मिनट ठहराव कर 20.58 बजे रवानगी पर राजसमन्द सांसद दीया कुमारी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मंडल रेल प्रबंधक के साथ आयोजन से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजसमंद सांसद दीयाकुमारी इस रेल सेवा के डेगाना रेलवे जंक्शन स्टेशन पर ठहराव के लिए निरंतर प्रयासरत थीं और अब यह ठहराव स्वीकृत हो जाने से जैसलमेर,बाड़मेर और जोधपुर के यात्रियों को एक अतिरिक्त गाड़ी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
जैसलमेर से सप्ताह में चार दिन
रेल सेवा 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार,बुधवार,गुरुवार और शनिवार को रात्रि 22.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रातः 6.15 बजे डेगाना जंक्शन पहुंचकर 6.17 बजे रवाना होगी और वापसी में यह ट्रेन रात्रि 20.56 बजे डेगाना पहुंचकर 20.58 बजे जैसलमेर प्रस्थान करेंगी।
बाड़मेर से सप्ताह में तीन दिन
इसी प्रकार रेल सेवा 14662 बाड़मेर -जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार,मंगलवार और शुक्रवार को रात्रि 23.55 बजे बाड़मेर से रवाना होकर अगले दिन प्रातः 6.15 बजे डेगाना जंक्शन पहुंचकर 6.17 बजे जम्मू के लिए रवाना होगी और वापसी में रात्रि 20.56 बजे डेगाना पहुंचकर 20.58 बजे बाड़मेर रवाना होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews