बेटे को फंदे पर लटके मां ने देखा, अस्पताल लाने पर मृत बताया

जोधपुर,बेटे को फंदे पर लटके मां ने देखा,अस्पताल लाने पर मृत बताया। झंवर स्थित लूणावास चारणान गांव में एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। उसे फंदे पर लटके मां ने देखा। तब उसे तत्काल फंदे से उतार कर अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में उसके भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें – पकड़ा गया विधवा से दुष्कर्म का आरोपी,झुंझुनुं से दस्तयाब कर जोधपुर लाए

झंवर पुलिस ने बताया कि लूणावास चारणान निवासी सुखाराम पुत्र रूपाराम मेघवाल ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके भाई केवलराम ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी की है। उसके फंदे पर लटके जाने की जानकारी मां को हुई तो वह चिल्लाई और तत्काल फंदे से उतार कर अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। उसने आत्महत्या किस कारण की इस बारे में पता नहीं चला है।

अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी
देवनगर पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड निवासी मोहम्मद अख्तर पुत्र फकीर मोहम्मद की बाइक 13 सितम्बर की रात को उसके घर के बाहर से चोरी हो गई। इसी तरह महामंदिर पुलिस के अनुसार चांदपोल चोका निवासी दंत चिकित्सक अक्षय दवे पुत्र सुशील दवे की बाइक महामंदिर थाना क्षेत्र में एक नमकीन की दुकान पावटा सी रोड से मंगलवार को चोरी हो गई।