बसंत पंचमी पर किया मां सरस्वती का पूजन
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ आयोजन
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। बसंत पंचमी पर किया मां सरस्वती का पूजन। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को बसंत पंचमी पर्व पर ज्ञान और विद्या की देवी मॉं सरस्वती का पूजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक,कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की स्तुति की।
इसे भी पढ़ें – तीन एनडीपीएस दो आबकारी प्रकरण दर्ज 45 गाड़ियां जब्त
सभी ने माता शारदे की स्तुति के साथ मां के 108 नामावली मंत्रों का पाठ किया। प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसन्त पंचमी पर्व उत्साह से मनाया गया।इस अवसर पर मॉं सरस्वती का पूजन किया गया।
उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पूजा आरती का संयोजन जितेन्द्र सिंह निर्वाण एवं लक्ष्मणदास ने किया। कार्यक्रम का संचालन टीआर राठौड एवं शालिनी गर्ग ने किया।