सात माह की बच्ची को मां लावारिश छोड़ गई,पुलिस ने मेडिकल करवा बालिका गृह भिजवाया

जोधपुर,सात माह की बच्ची को मां लावारिश छोड़ गई,पुलिस ने मेडिकल करवा बालिका गृह भिजवाया।शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र रामतलाई के पास में सूने स्थान पर कपड़ों लिपटी मासूम बच्ची मिली।

यह भी पढ़ें – उपराष्ट्रपति का दो दिवसीय जोधपुर जयपुर दौरा 26-27 को

बच्ची के रोने की आवाज पर लोग एकत्र हो गए और बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और उसे मेडिकल करवाने के साथ बालिका गृह भिजवाया। बच्ची पूर्ण स्वस्थ है। बच्ची सात- आठ माह की है।

संदेह है किसी मजदूर महिला ने बच्ची को लावारिश छोड़ दिया। मां व पिता की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मंडोर थाने की सबइंस्पेक्टर अरूणा चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे मंडोर स्थित रामतलाई क्षेत्र में एक मासूम बच्ची के कपड़े में लिपटे होने की जानकारी मिली। इस पर वे वहां पहुुंची। क्षेत्र के पार्षद ओमप्रकाश की तरफ से उन्हें सूचना दी गई थी।

बच्ची सात आठ महिने की है। बच्ची को लेकर बाद में सीडब्लूसी से संपर्क किया गया। बाद में मंडोर सेटेलाइट अस्पताल में बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। वह बिलकुल स्वस्थ है।

एसआई अरूणा चौधरी ने बताया कि बच्ची को बाद में बालिका गृह भिजवाया दिया गया। उन्होंने आशंका जताई कि यह बच्ची किसी मजदूर परिवार की हो सकती है। अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बच्ची के मां पिता का भी पता लगाया जा रहा है।