मारवाड़ के जोधपुर जैसलमेर में सर्वाधिक सैलानी जुटने लगे

  • नववर्ष आगाज की उल्टी गिनती शुरू
  • शहर की होटलें पर्यटन स्थल बुक

जोधपुर, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन और डोल्मिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच देश के कई राज्यों ने नववर्ष आगाज पर सेलिब्रेसन को लेकर पाबंदी लगा दी है। राजस्थान सरकार ने इस पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है। ऐसे में अब देश भर से देशी विदेशी पर्यटकों को रूझान प्रदेश की तरफ बढ़ गया है। हालांकि होटलों और रमणीय स्थलों की बुकिंग महिने भर पहले से ही आरंभ कर दी गई। अब चूंकि नववर्ष आगाज को लेकर कुछ समय बाकी रह गया है। शुक्रवार को साल 2021 की विदाई और नववर्ष 2022 का स्वागत रात को शुरू हो जाएगा।

मारवाड़ के जोधपुर-जैसलमेर में इस बार सर्वाधिक पर्यटक आए हुए हैं। यहां की होटलें और पर्यटनस्थल फुल हो गए हैं। अभी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। जोधपुर और जैसलमेर में विदेशी पावणाओं की भरमार हो गई है। गए साल कोविड के चलते प्रदेश में नए साल का उत्सव नहीं मनाया जा सका था। मगर इस बार कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन और डोल्मिक्रोन के बीच राज्य सरकार ने कोई पाबंदी नहीं रखी है। शुक्रवार की रात एक बजे तक नववर्ष का उल्लास छाया रहेगा।

शहर में भी लोगों ने अपने-अपने हिसाब से नववर्ष के स्वागत की तैयारियां आरंभ कर दी हैं। लोगों ने अपने घरों में डीजे पार्टी का आयोजन भी रखा है। धूमधड़ाका इस बार साल 2022 के स्वागत के लिए देखा जा सकता है। हालांकि सर्द रात को इस बार नए साल का स्वागत किया जाएगा। जोधपुर शहर में ज्यादा बड़ी बड़ी होटलें बुक हो रखी हैं। कई विदेशी यहां पर रूके हैं तो कई आज जैसलमेर के लिए निकल पडेंग़े। कोरोना के बढ़ते प्रसार के बावजूद लोग इस बार नए साल 2022 का स्वागत गर्मजोशी के साथ करेंगे। ताकि गए दो साल का कसर इस बार निकाला जा सके।

कमिश्ररेट पुलिस ने तीन दिन पहले कसी कमर

कमिश्ररेट पुलिस ने तीन दिन पहले ही नववर्ष पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ तौबा ऑपरेशन को फिर गति दे दी है। बुधवार रात को 144 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस आज भी यह अभियान जारी रख सकती है। ताकि शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को पहले से ही सबक मिल जाए।

शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं

कमिश्ररेट पुलिस ने आमजन से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की है। अन्यथा उन्हें नए साल की शुरूआत में ही जेल की हवा नसीब हो सकती है। सड़क़ों पर हुड़दंग मचाने वालों से निपटने के लिए पुलिस ने चौराहों, गली मोहल्लों में गश्त को बढ़ाया है। पुलिस के फिक्स पिकैट्स लगाए गए हैं। सभी एसीपी और थानाधिकारियों को इस बारे में दिशा निर्देश जारी हुए हैं। हुड़दंग मचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews