सामाजिक सुरक्षा के प्रदेश भर में 4206 कैंप में 85 हज़ार से अधिक लोग लाभान्वित

जोधपुर(डीडीन्यूज),सामाजिक सुरक्षा के प्रदेश भर में 4206 कैंप में 85 हज़ार से अधिक लोग लाभान्वित। भारत सरकार के वित्त विभाग के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय समावेशन और संतृप्ति प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक तीन महीने का व्‍यापक राष्ट्रव्यापी अभियान चल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 1 जुलाई से 14 जुलाई तक 4206 कैंप आयोजित किए जा चुके हैं और विभिन्न योजनाओं में 85 हज़ार से अधिक लोग लाभान्वित हुये हैं।

अभियान के प्रमुख घटकों में प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत 15884 खाते खोले जा चुके हैं।प्रदेश में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संयोजन में इस अभियान में राष्ट्रीकृत व गैर राष्ट्रीकृत बैंक भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर तक बैंकिंग,बीमा और पेंशन जैसी आवश्यक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना और संबंधित योजनाओं में पात्र नागरिकों को योजना के तहत नामांकित करना है।

इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के अंतर्गत 15366 बीमा किए गए। प्रधानमंत्री सुरक्षाबीमा योजना(पीएमएसबीवाई) के तहत 26442 बीमा तथा अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत 4069 लोगो को पेंशन से जोड़ा जा चुका है।

राजेन्द्र गहलोत अध्यक्ष व गणपतसिंह चौहान उपाध्यक्ष बने

प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत मौजूदा निष्क्रिय बैंक खातों का पुन: केवाईसी से संबन्धित 7560 तथा 6569 अन्य प्रकार के खातों का केवाईसी किया गया। प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खोले गए 4922 खातों में नॉमिनी नामित किए गए तथा अन्य प्रकार के खातों में 3926 लोगो को नॉमिनी बनाया गया।

वित्तीय समावेशन और संतृप्ति हेतु 1 से 14 जुलाई तक ग्राम पंचायत स्‍तरीय अभियान में 9 हज़ार से अधिक लाभार्थियों ने सबसे ज्यादा लाभ जोधपुर जिले में लिया,7 से अधिक लाभार्थों ने डुंगरपुर तथा 6 हज़ार से अधिक लाभार्थों ने बाड़मेर में लाभ लिया। प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत सबसे अधिक खाते जोधपुर में 2670, दूसरे स्थान पर बांसवाड़ा 1226 तथा तीसरे स्थान पर डुंगरपुर रहा जिसमे 1217 खाते खोले गए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के अंतर्गत अभियान में सबसे अधिक जोधपुर में 1652,डुंगरपुर में 1465, बाड़मेर में 1273 लोगो का बीमा किया गया। प्रदेश में चल रहे अभियान में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत सर्वाधिक 3819 के साथ जोधपुर प्रथम स्थान,बाड़मेर 2829 के साथ दूसरे व डुंगरपुर 1890 के साथ तीसरे स्थान पर रहा।