कोलकाता, पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने शनिवार शाम एक हज़ार से अधिक लोगों को संबोधित किया। यहां भी लोगों में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का क्रेज देखने को मिला। भाजपा मीडिया विभाग के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि देर शाम हाबरा स्टेशन के समीप आयोजित शेखावत के साथ एक चाय पर चर्चा कार्यक्रम भी हुआ। इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में टीएमसी के 200 से अधिक कार्यकर्ता शेखावत के हाथों भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सभी का दुपट्टा पहनकर कर अभिनन्दन किया।