विधि विद्यार्थियों के लिए मूटकोर्ट व्याख्यान का आयोजन
जोधपुर,विधि विद्यार्थियों के लिए मूटकोर्ट व्याख्यान का आयोजन।
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन जोधपुर कार्यवाहक महासचिव विजेन्द्र पुरी ने बताया कि एसोसियेशन के तत्वावधान में शनिवार को एसोसियेशन के अपर लाईब्रेरी हॉल में ऐश्वर्या लॉ कॉलेज के विधि के विद्यार्थियों (इंटर्नस) के लिए मूटकोर्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें – मण्डल के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
मूटकोर्ट व्याख्यान की अध्यक्षता एसोसयेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने की। उन्होंने विद्यार्थियों का स्वागत किया व एसोसियेशन द्वारा किये जा रहे अधिवक्ताओं के हितार्थ कार्यों से अगवत करवाया। ऐश्वर्या लॉ कॉलेज के लगभग डेढ सौ से अधिक संख्या में विधि विद्यार्थियों ने एसोसियेशन के पुस्तकालय भवन का भ्रमण किया एवं उपलब्ध विधि पुस्तकों एवं ऑनलाईन वीसी की प्रक्रिया को समझा।
मूटकोर्ट में विधि विद्यार्थियों ने उत्सुकता से भाग लिया एवं सभी ने अपना परिचय दिया। उपस्थित विधि विधार्थियों में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा विधि व्यवसाय एवं विधि के क्षेत्र में केरियर बनाने पर एसोसियेशन द्वारा हर्ष प्रकट किया। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की।
कार्यक्रम में एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच,सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी सहित विधि विद्यार्थियों एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।