मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे-पूर्व जिला अध्यक्ष कच्छवाह

जोधपुर,मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे-पूर्व जिला अध्यक्ष कच्छवाह।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह कच्छवाह ने कहा कि किसान युवा एवं महिला हितेषी नीतियों से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।कच्चवाह इन दिनों भाजपा जोधपुर शहर जिला के कार्यकर्ताओं के साथ पंजाब चुनाव में प्रचार अभियान में गए हैं। इसके तहत अनेक स्थानों पर चुनावी संवाद व आमजन से संपर्क करते हुए उन्होंने यह बात कही। जोधपुर की टीम ने श्रीआनंदपुर साहिब लोकसभा सीट के खरड़ विधानसभा के छः मंडलों में जन संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुभाष शर्मा के पक्ष में घर-घर जाकर मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़ें – ज्वैलरी शॉप पर खरीददारी करने आई महिलाए 50 हजार के गहने चुरा ले गई

चुनाव प्रचार में उन्होंने विश्व के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कच्छवाह ने कहा कि खरड़ विधानसभा की जनता ने भाजपा को जीतने का मन बना लिया है,किसान युवा एवं महिला हितेषी नीतियों से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे जिससे पंजाब सहित पूरे भारत को विकसित बनाने का कार्य संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ होगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कच्छवाह,उपमहापौर, भाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल दैया,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार सोनी, पार्षद घनश्याम भाटी,मण्डल अध्यक्ष राकेश बागरेचा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाशदैया, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरूण धनाड़िया,पूर्व जिला महामंत्री पवन आसोपा,पूर्व जिला प्रवक्ता दिनेश चौधरी, जयसिंह राजपुरोहित,अंकित परिहार, अभिषेक गुप्ता,तरूण कौशल, विशव बजाज,नीतीश गोयल,राहुल वर्मा, मुकेश शर्मा,कुलवंत रानी,सुरिंदर कौर, प्रिया ग्रोवर ने किसानों, युवाओं एवं महिलाओं से संवाद कर श्री आनंदपुर साहिब के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष शर्मा को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews