Doordrishti News Logo

जोधपुर, केंद्रीय श्रम संगठनों के राष्ट्र व्यापी आव्हान पर आज सूर्यनगरी में राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस इंटक विद्युत विभाग व सीटू के संयुक्त  रूप से जिलाधीश कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन को इंटक के प्रदेश मंत्री मण्डल दत्त जोशी ने केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार को श्रमिक विरोधी व पूंजीपतियों की पोषक सरकार बताते हुए कहा कि श्रमिक विरोधी,किसान विरोधी रवैये के खिलाफ आज 9 अगस्त क्रांति दिवस पर पूरे देश मे प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

मोदी सरकार श्रमिक विरोधी

केंद्र की मोदी सरकार से मांग की गई है कि पेट्रोल डीजल गैस व खाद्य तेलों के दाम नियंत्रित करे व पूंजीपतियों के पक्ष में बदले गए  आवश्यक वस्तु अधिनियम बदलाव को रद्द करे, श्रमिक विरोधी चारों लेबर कोड, किसान विरोधी कृषि कानूनों,बिजली निगम के काले कानून,आवश्यक सेवा अध्यादेश व अन्य श्रमिक व जनविरोधी कानूनों को रद्द करें। छंटनी व वेतन कटौती बंद करे व छंटनी किए गया श्रमिकों को केंद्र सरकार 7500 रुपए प्रतिमाह दे। वेतन कटौती कर रहे मालिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।

मोदी सरकार श्रमिक विरोधी

सरकार रोजगार का सृजन करते हुए रोजगार देवे, काम के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित करे।इस अवसर पर सीटू के मुकेश सक्सेना ने कहा कि मोदी सरकार सरकारी सेवाओं की रेलवे, रक्षा, एल आईसी,बिजली इत्यादि का निजीकरण का जोर शोर से विरोध किया जाएगा व केंद्र सरकार को निजीकरण रोकने हेतु बाध्य किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में इंटक(विद्युत विभाग) की तरफ से पुखराज सांखला, बद्री नारायण परिहार, ब्रजेश व्यास, श्रीराम परिहार,अशोक कछवाहा, राजेन्द्र बोडा सीटू की तरफ से जयराम खांगटा,नरेंद्र परिहार, ज्ञानेश्वर चौधरी, प्रीतम व सुनील भाटी सहित अनेको पदाधिकारियों ने भाग लिया। आज अवकाश होने पर ज्ञापन जिलाधीश को ईमेल से प्रेषित किया गया।

ये भी पढें – वुमेन रॉक क्लब की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: