दो साल पहले एमजीएच से चोरी हुए मोबाइल, अब कराया केस दर्ज
जोधपुर,शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय से दो साल पहले दंपती के दो मोबाइल चोरी हो गए। अब इस बारे मेें अदालत में इस्तगासे के जरिए मोबाइल चोरी की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि घटना मेें खागल मोहल्ला व्यास पार्क के पास में रहने वाले मयंक पुत्र दिनेश व्यास की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
रिपोर्ट में बताया कि 11 नवंबर 20 को उसका और उसकी पत्नी का मोबाइल चोरी हो गया था। मोबाइल एमजीएच परिसर के अंदर से चोरी होना बताया है। रात के समय सोने के दौरान उनके मोबाइल चोरी हुए थे। कोर्ट से मिले इस्तगासे पर पुलिस ने अब मोबाइल चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। अग्रिम जांच हैडकांस्टेबल गणेश की तरफ से की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews