हॉस्टल रूम से दो छात्रों के मोबाइल चोरी

जोधपुर,हॉस्टल रूम से दो छात्रों के मोबाइल चोरी। शहर के पाली रोड स्थित एक हॉस्टल से दो छात्रों के मोबाइल चोरी हो गए। इस बारे में पीडि़त छात्रों की तरफ से संयुक्त रिपोर्ट भगत की कोठी थाने में दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें – अवैध डोडा पोस्त और शराब बरामद

पुलिस ने बताया कि खेड़ापा के कजनाउ कला हाल भगत की कोठी एक हॉस्टल में रहने वाले जुगल किशोर जाट और उसके साथी सिरोही के अरठवाडा निवासी अर्जुन कुमार की तरफ से संयुक्त रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि दो दिन पहले वे हॉस्टल रूम से बाहर गए थे। वापिस आने पर उनके कमरों से दो मोबाइल चोरी हो गए। पुलिस अब मोबाइल चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।