अस्पताल से मोबाइल चोरी,होटल से ट्रक चालक का मोबाइल पार
जोधपुर(डीडीन्यूज),अस्पताल से मोबाइल चोरी,होटल से ट्रक चालक का मोबाइल पार।शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल से एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया। वह मरीज से मिलने आया था। तब अज्ञात शख्स उसका फोन चुरा ले गया। पीडि़त ने शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी। दूसरी तरफ एक होटल पर खाना खाने पहुंचे ट्रक चालक का भी मोबाइल पार हो गया। उसने भी पुलिस में रिपोर्ट दी।
शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार चोखा निवासी छंवरलाल पुत्र चुन्नीलाल माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह मथुरादास माथुर अस्पताल अपने परिचित से मिलने आया था। तब वहां से उसका मोबाइल किसी शख्स ने चुरा लिया। दूसरी तरफ मूलत:बाड़मेर के सिणधरी थाने के नेरों की ढाणी के तेजाराम पुत्र पुरखाराम जाट ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस को बताया कि वह अपनी ट्रक लेकर वीतराग सिटी स्थित एक होटल पर खाना खाने रूका था। बाद में उसका मोबाइल वहां से पार हो गया।