एमडीएमएच शिशु वार्ड में चार्जिंग से मोबाइल चोरी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।एमडीएमएच शिशु वार्ड में चार्जिंग से मोबाइल चोरी। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में शिशु वार्ड में चार्जिंग में लगा एक महिला का मोबाइल फोन चोरी हो गया।दिन के समय में मोबाइल को चार्जिंग मेें लगा रखा था।

यह भी पढ़ें – मेड़ता रोड डेमू शेड में रेल कर्मचारी संपर्क शिविर संपन्न

इस बारे में पीडि़ता के भाई की तरफ से शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। मामले के अनुसार शिवपुरी मानसागर निवासी महेश पुत्र डूंगरराम खटीक ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई शेखर चंदेल की पत्नी एमडीएम अस्पताल में भर्ती होने से मेरी बहिन मूमल तोसावडा गुरुवार को एमडी एम अस्पताल मे मिलने आई हुई थी।

एमडीएम अस्पताल में शिशु वार्ड में दिन के वक्त करीब 2 बजे से 2.30 बजे के बीच मे उसकी बहिन मूमल तोसाबडा का मोबाइल चार्ज में लगा हुआ था। इस फोन को अज्ञात शख्स चार्जिंग से चोरी कर ले गया। मूमल ने आस पास काफी तलाश किया मगर मोबाइल कहीं नहीं मिला।